मनी / SBI बैंक 1 जनवरी से बदल रहा है ATM से पैसे निकालने का तरीका

News18 : Dec 27, 2019, 12:08 PM
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI नए साल से एटीएम (ATM) से कैश निकालने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। SBI ने ग्राहकों को अच्छी बैंक फैसिलिटी (Bank Facility) और फ्रॉड एटीएम ट्रांजैक्शन (Fraud ATM Transaction) से बचाने के लिए ये कदम उठाया है। बैंक वन टाइम पासवर्ड आधारित कैश विदड्रॉल सिस्टम शुरू करने जा रहा है। यह नई प्रणाली 1 जनवरी, 2020 से शुरू होगी। इसके तहत रात 8 बले से सुबह 8 बजे तक एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER