दिल्ली / कॉर्पोरेट टैक्स में कमी के बाद एक दिन के सबसे ऊंचे उछाल 1921 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ सेंसेक्स

Live Hindustan : Sep 20, 2019, 04:43 PM
दिवाली से पहले इंडस्ट्री के लिए वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। पीएम मोदी सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से लेकर कैपिटल गेन टैक्स पर सरचार्ज हटा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इन घोषणाओं को बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स ने एक दिन में ही ऐतिहासिक 2200 अंकों की छलांग लगाई। इससे पहले साल 2009 में सेंसेक्स ने अधिकतम 2111 अंकों की छलांग एक दिन में लगाई थी। 2200 अंकों की छलांग के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1921 अंकों की बढ़त के साथ 38,014 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 569.40 अंकों की तेजी के साथ 11,274.20 के स्तर पर बंद हुआ।

एक समय सेंसेक्स 1900 अंकों के उछाल के साथ 38,004 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 556.90 अंकों की तेजी के साथ 11,261.70 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। अभी वित्त मंत्री की जीएसटी बैठक गोवा में चल रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें ऑटो सेक्टर को कुछ राहत मिल सकती है। 

आज सुबह सेंसेक्स 121.45 अंकों की मजबूती के साथ 36,214.92 पर, जबकि निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 10,746.80 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 98.41 अंकों की मजबूती के साथ 36,191.88 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,725.15 पर कारोबार करते देखे गए।

कल शेयर बाजार का सेंसेक्स 470 अंक गिरकर 36,093.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 144 अंकों की गिरावट के साथ 10,696.35 के लेवल पर बंद हुआ। कल सुबह से ही शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट रही।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER