देश / कर्नाटक के बेलगावी में भारी बारिश के बाद मकान गिरा, सात लोगों की मौत

Zoom News : Oct 07, 2021, 05:56 AM
कर्नाटक में बेलगावी के बड़ाला अंकलगी गांव में कल रात करीब नौ बजे भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटना में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है इलाके में भारी बारिश के बाद मकान गिर गया। जिसमें रह रहे लोग दब गए। सूत्रों की माने तो पांच लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो लोगों की अस्पताल जाते वक्त हुई।

राज्य के मुख्यमंत्री बवसवराज बोम्मई ने घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री स्थानीय अधिकारियों से घटनास्थल का दौरा करने और सभी जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 

गांव में एक साथ सात लोगों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। बता दें कि तमिलनाडु तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ था। मौसम विभाग ने कर्नाटक में 4-6 अक्टूबर के बीच भारी बारिश का अनुमान लगाया था। जिसके बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को तेज बारिश हुई।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER