दिल्ली / दिल्ली सरकार ने जनता से पूछा- क्या हमें स्कूल व कॉलेज खोलने चाहिए?; जारी की ईमेल आईडी

Zoom News : Jul 28, 2021, 05:42 PM
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने स्कूल व कॉलेज खोलने को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से सुझाव मांगे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक अपनी राय दें कि क्या अब स्कूल और कॉलेज फिर से खुल जाने चाहिए। अगर हां तो उन्हें किन नियमों के आधार पर खोला जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था ठीक हो। सुझाव ईमेल आईईडी delhischool21@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं। सुझावों पर विचार करने के बाद स्कूल व कॉलेज खोलने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में पिछले कई दिनों से बच्चों के पेरेंट्स को बुलाया जा रहा है। करीब पांच लाख पेरेंट्स स्कूल आकर शिक्षकों से मिल चुके हैं। यह एक अच्छी सफलता है। मैं भी पेरेंट्स से मिला। पेरेंट्स चाहते हैं कि स्कूल खुले लेकिन सुरक्षा को लेकर उनमें कई सवाल हैं। दिल्ली में स्कूल और कॉलेज खोलने से पहले मैं स्कूल और कॉलेज के छात्रों, प्रिंसिपल, शिक्षकों और माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि क्या अब हमें स्कूल और कॉलेज खोल देना चाहिए? अगर खोलना चाहिए तो आपके इस पर क्या सुझाव हैं?' 

सिसोदिया ने कहा, 'अन्य कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं, कइयों में अगस्त की शुरुआत में खोले जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं। कोविड काबू में है। इसलिए ईमेल पर अपने सुझाव भेजें।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER