Gold Price Today / सर्राफा बाजार में चांदी हुई सस्ती, जानिए आज क्या है 10 ग्राम सोने का रेट

Zoom News : May 24, 2021, 02:31 PM
Gold, Silver Rate: सोने में जिन लोगों ने निवेश बनाकर रखा हुआ है, उनके लिए खुशखबरी है कि सोना अब लगातार मजबूत हो रहा है। लेकिन जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे हैं, अब इसके लिए उन्हें थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। बीते हफ्ते लगातार सोना मजबूत हुआ है। चांदी की कीमतों में हालांकि काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला।

MCX Gold: शुक्रवार को सोने का जून वायदा 48400 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही बंद हुआ, आज इसमें 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बीते दो हफ्ते में सोना करीब 600 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है। 

सोना उच्चतम स्तर से करीब 7650 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था। अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 48550 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 7650 रुपये सस्ता मिल रहा है।

MCX Silver: जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का जुलाई वायदा भी शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ 71,000 रुपये प्रति किलो के बेहद करीब जाकर बंद हुआ था, हालांकि आज इसमें अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। आज चांदी के जुलाई वायदा में 560 रुपये से ज्यादा की तेजी है। ये 71600 रुपये के ऊपर टिका हुआ है। 

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 8380 रुपये सस्ती

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 8380 रुपये सस्ती है। आज चांदी का जुलाई वायदा 71600 रुपये प्रति किलो पर है।

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी

India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में हलचल है। आज सोना 48690 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट चल रहा है जबकि शुक्रवार को भाव 48553 रुपये थे। इसी तरह चांदी में भाव हल्की नरमी दिखा रहे हैं, आज चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 71015 रुपये प्रति किलो है, जबकि शुक्रवार रेट 71245 रुपये थे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER