देश / सोनिया ने वैक्सीन के दोनों डोज़ लिए, राहुल संक्रमण के कारण नहीं ले पाए खुराक: कांग्रेस

Zoom News : Jun 17, 2021, 03:12 PM
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कहा कि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें ले चुकी हैं, जबकि राहुल गांधी अभी तक खुराक नहीं ले सके क्योंकि वो मई में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी को 16 मई को टीका लगवाना था, लेकिन उससे एक दिन पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं. वहीं राहुल गांधी अपनी अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद टीका लगवाएंगे. कांग्रेस पार्टी का ये बयान बीजेपी नेताओं की तरफ से सवाल किए जाने के बाद आई है कि क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने टीका लगवा लिया है. साथ ही उन्होंने इन नेताओं से टीकाकरण का विवरण सार्वजनिक करने के लिए कहा था.

बुधवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह का भ्रम भारत में निर्मित कोवैक्सिन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और प्रेस कांफ्रेंस करके उनके प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फैलाया है, वो महापाप है. पात्रा ने कहा कि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा और कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कन्वीनर गौरव पांधी ने ये आरोप लगाया है कि कोवैक्सिन में गाय के बछड़े का सीरम होता है.

साथ ही कहा कि यहां तक कि सोशल मीडिया पर ये भी कहा गया कि गाय और बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार की गई है, जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय और वैज्ञानिकों ने साफ तौर कहा है कि कोवैक्सिन में किसी भी प्रकार का गाय या बछड़े का सीरम नहीं मिला हुआ है. ये वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है और इसमें किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं है.

वैक्सीन को लेकर गांधी परिवार से पूछा था सवाल

इसी के साथ उन्होंने गांधी परिवार से सवाल करते हुए कहा कि आज हम सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहते हैं कि आप तीनों बताएं कि आपने वैक्सीन का अपना पहला और दूसरा डोज कब लिया है? क्या गांधी परिवार ने टीका लगवाया है या नहीं? गांधी परिवार को कोवैक्सिन पर विश्वास है या नहीं? ये सवाल पूरे हिंदुस्तान का है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER