नई दिल्ली / बांग्लादेश-साउथ कोरिया में प्रसारित होगा DD भारत: प्रकाश जावड़ेकर

Twitter : Jun 20, 2019, 10:28 AM
नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने बांग्लादेश (Bangladesh) और साउथ कोरिया (South Korea) के साथ करार किया है. इसी कड़ी में केंद्रीय पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि आज भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत देश के डीडी इंडिया टीवी चैनल (DD News Channel) को बांग्लादेश (Bangladesh) में भी प्रसारित किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बदले में, भारत में बांग्लादेश का आधिकारिक चैनल दिखाया जाएगा.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री (Prakash Javdekar) कहा कि हमने दक्षिण कोरिया के साथ भी समझौता किया है. उन्होंने कहा, दक्षिण कोरिया में भारत के डीडी इंडिया चैनल (DD Channel) को अपने यहां प्रसारित करेगा तो वहीं भारत कोरियाई चैनल KBS को दिखाएगा.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने कहा, पड़ोसी देशों के साथ यह आपसी सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER