Indian Railway / नए साल से पहले यात्रियों को सौगात, माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Zoom News : Dec 27, 2022, 07:12 PM
Train Running Status: कुछ ही दिनों में साल 2023 का आगाज होने वाला है. हालांकि इससे पहले ही रेलवे की ओर से यात्रियों को एक बड़ी सौगात दे दी गई है. भारतीय रेलवे की ओर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया गया है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी की शुरुआत की है. इस ट्रेन की संख्या 01635/01636 होगी.

स्पेशन ट्रेन

बता दें कि ट्रेन संख्या 01635 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 30 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलेगी. वहीं अगले दिन सुबह 11:20 पर ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. इसके बाद वापसी के वक्त ट्रेन संख्या 01636 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 1 जनवरी 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 11.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

ये है स्टॉपेज

इस ट्रेन में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है. इसके अलावा दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का भी रेलवे की ओर से ऐलान किया गया है. रेलवे ने बताया कि दरभंगा - आनंद विहार टर्मिनल के बीच द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05527/05528 का संचालन किया जाएगा.

इसका भी होगा संचालन

ट्रेन संख्या 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 29 दिसंबर 2022 से 30 मार्च 2023 तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन संख्या 05528 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 30 दिसंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे चलेगी.

ये है स्टॉपेज

वहीं अगले दिन दोपहर 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनकपुररोड़, सीतामढ़ी जं., बैरगनिया, रक्सौल जं. , नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों का स्टॉपेज दिया गया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER