खेल / बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बने श्रीकांत

Zoom News : Dec 19, 2021, 01:29 PM
खेल: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शनिवार को बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने लक्ष्य सेन को मात देकर स्पेन में चल रही चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। किदांबी श्रीकांत फाइनल तक पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं।

इससे पहले भारत की सायना नेहवाल और पीवी सिंधू वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थीं। शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किए। दोनों के बीच यह मुकाबला लगभग 69 मिनट तक चला।

फाइनल में जगह पक्की करने वाले किदांबी श्रीकांत का अब डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन और सिंगापुर के कीन येव लोह के बीच होने होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में एंट्री करके देश के लिए दो पदक पक्के कर दिए थे। हार के बाद सेन को अब कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER