Share Market Update / शेयर बाजार में तीन द‍िन बाद तेजी, सेंसेक्‍स 165 अंक चढ़ा; न‍िफ्टी भी मजबूत

Zoom News : Oct 12, 2022, 09:27 AM
Share Market Update: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. भारतीय बाजार में तीन द‍िन के बाद तेजी का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 165 अंक चढ़कर 57,312.49 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाले न‍िफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार शुरू क‍िया. 

नैस्डैक में 115 प्‍वाइंट की ग‍िरावट

इससे पहले मंगलवार को अमेर‍िकी बाजार में कमजोरी रही. भारी उतार-चढ़ाव के बीच डाउ जोंस (Dow Jones) 36 अंक चढ़कर 29239 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक पांचवें दिन 115 प्‍वाइंट गिरकर दो साल के निचले स्तर पर बंद हुआ. SGX निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 17000 के करीब कारोबार कर रहा है. डाओ फ्यूचर्स भी 80 अंक मजबूत हुआ है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से अगली बैठक में आक्रामक दरों में बढ़ोतरी के बारे में चिंताओं के बीच यूरोप और एशिया के प्रमुख इक्विटी बाजारों में गिरावट आई.

तीन द‍िन से लगातार ग‍िर रहा बाजार

इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से नीतिगत दर में इजाफा करने और रुस-यूक्रेन में युद्ध तेज होने से बाजार पर प्रत‍िकूल असर पड़ा है. इसका ही असर रहा क‍ि कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 843.79 अंक लुढ़ककर 57,147.32 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257.45 अंक की गिरावट के साथ 16,983.55 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 3.70 प्रतिशत नीचे आया.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER