Business News / आज से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार और बैंक, नहीं होगा कोई कामकाज

Zoom News : Mar 08, 2024, 08:20 AM
Business News: देशभर में आज से लगातार 3 दिन तक बैंक और शेयर बाजार बंद रहेंगे. शिवरात्रि के मौके पर देशभर में आज यानी 8 मार्च को बैंक और शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. छुट्टी के चलते NSE-BSE पर ट्रेडिंग 3 दिन तक बंद रहने वाली है. बता दें, 8 मार्च को शिवरात्रि जबकि 9 मार्च को दूसरा शनिवार और 10 मार्च को रविवार के चलते छुट्टी है. 3 दिन बाद सीधे सोमवार को बाजार खुलेंगे. इसके अलावा मार्च के महीने में त्योहारों के चलते शनिवार-रविवार के अलावा 6 दिन और बैंक बंद रहने वाले हैं. आइए जानते हैं मार्च के महीने में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं.

NSE-BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

बता दें कि 8 मार्च के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग नहीं होगी. शुक्रवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, SLB सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट बंद रहेगा और यहां कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की हॉलिडे लिस्ट में महाशिवरात्रि यानी 8 मार्च को छुट्टी का दिन तय किया गया है. इस वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा.

यहां बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक के होलीडे लिस्ट के मुताबिक देश के गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है और यहां बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. महाशिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव की पार्वती से शादी के दिन को सेलिब्रेट करने के हिसाब से मनाया जाता है.

मार्च में कब-कब बंद हैं बैंक?

  • 09 मार्च 2024-दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
  • 10 मार्च 2024-रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 मार्च 2024-रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 22 मार्च 2024-बिहार दिवस के कारण पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 23 मार्च 2024-चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 मार्च 2024-रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  • 25 मार्च 2024-होली के कारण बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक रहने वाले हैं.
  • 26 मार्च 2024-होली या याओसांग डे के मौके पर भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 मार्च 2024-होली के कारण पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 29 मार्च 2024-गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER