Vicky Kaushal / राजकुमार राव नहीं, ये एक्टर था 'स्त्री' के लिए पहली पसंद, बाद में दी 800 करोड़ी फिल्म!

फिल्म 'स्त्री' के लिए राजकुमार राव मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। यह रोल पहले विक्की कौशल को ऑफर किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। विक्की ने बाद में 'छावा' जैसी 800 करोड़ से अधिक कमाई वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म दी।

Vicky Kaushal: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने साल 2024 में श्रद्धा कपूर के साथ मिलकर फिल्म ‘स्त्री 2’ से बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था, जिसने कथित तौर पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. यह राजकुमार राव के करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई. वहीं, इससे पहले इसका पहला पार्ट ‘स्त्री’ (2018) भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहा था. लेकिन राजकुमार राव के फैंस यह जानकर हैरान हो सकते. हैं कि अभिनेता 'स्त्री' के लिए पहली पसंद नहीं थे. राजकुमार राव ने 'स्त्री' में शानदार अभिनय किया था, तभी उन्हें इसके दूसरे पार्ट के लिए भी मेकर्स ने आगे बढ़ाया और हालांकि मेकर्स के लिए राजकुमार राव 'स्त्री' के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थे.

विक्की कौशल ने ठुकराई थी 'स्त्री'

मेकर्स ने राजकुमार राव से पहले एक ऐसे एक्टर को इस पिक्चर के लिए अप्रोच किया था, जो साल 2025 में 800 करोड़ी फिल्म से बॉक्स ऑफिस हिला चुके हैं. 'स्त्री' (2018) राजकुमार राव से पहले मशहूर अभिनेता विक्की कौशल को ऑफर हुई थी. विक्की ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें इसका ऑफर मिला था, लेकिन अभिनेता ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था और बाद में मेकर्स इसका ऑफर लेकर राजकुमार के पास गए और उनके करियर को इस फिल्म के जरिए एक नई दिशा मिली थी.

विक्की कौशल की 800 करोड़ी 'छावा'

अगर विक्की कौशल 'स्त्री' में काम करते तो फिर उन्हें 'स्त्री 2' में भी काम करने का मौका मिलता. 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. वैसे आपको बता दें कि अभिनेता विक्की कौशल ये कारनामा 'स्त्री 2' की रिलीज के करीब 6 महीने बाद अपनी फिल्म ‘छावा’ से भी कर चुके हैं. 'छावा' इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति सम्भाजी महाराज का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. करीब 120 करोड़ के बजट में बनी 'छावा' ने दुनियाभर में 807 करोड़ रुपये की कमाई की थी.