- भारत,
- 08-Aug-2020 01:10 PM IST
- (, अपडेटेड 08-Aug-2020 03:08 PM IST)
Sushant Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस में सीबीआई जांच का आदेश मिलते ही रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज होने के बाद से रोज ही हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। इस मामले की जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गए थे। वहीं अब यह जानकारी सामने आई है कि बिहार पुलिस ने CBI आई को जांच रिपोर्ट सौंपी है। इस खबर के अनुसार बिहार पुलिस के 4 अधिकारियों की SIT टीम मुम्बई गयी थी। उसने जितने भी लोगों के बयान लिए थे, जितने भी सबूत इक्कट्ठे किये थे। सभी की रिपोर्ट फ़ाइल बना कर सीबीआई को सौंप दिया है। पटना पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट कुछ सनसनीखेज जानकारियां भी सीबीआई को शेयर की हैं।आपको बता दें कि जहां बीते दिन रिया चक्रवर्ती से काफी देर तक पूछताछ की गई वहीं अब जानकारी सामने आई है कि उनके भाई और पिता से भी जल्द ही पूछताछ होने वाली है। जानकारी के अनुसार रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ED द्वारा सोमवार को पूछताछ की जाएगी।
