देश / संदिग्ध उग्रवादियों ने असम में 7 ट्रकों पर अंधाधुंध फायरिंग के बाद उनमें लगाई आग, 5 की मौत

दीमा हसाओ (असम) में गुरुवार रात संदिग्ध उग्रवादियों ने 7 ट्रकों पर अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद उनमें आग लगा दी जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना रात 8:30 बजे की है। बकौल रिपोर्ट्स, हमले के पीछे दिमासा नैशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) के होने की आशंका है।

दिसपुर: असम के दीमा हसाओ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर दिसमाओ गांव के पास उमरंगसो लंका रोड पर बीती रात कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सात ट्रकों में आग लगाई गई थी। आग लगाने से पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी। 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी शवों को बरामद कर लिया है। घटना की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस की मानें तो घटना के पीछे डीएनएलए उग्रवादी संगठन हो सकता है। जिले के एसपी ने बताया कि असम राइफल्स के साथ मिलकर इलाके की तलाशी ली जा रही है।