IND VS WI / वेस्टइंडीज के इन सूरमाओं से होगी टीम इंडिया की जंग, आसान नहीं होगा मुकाबला!

Zoom News : Jan 30, 2022, 12:41 PM
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 6 फरवरी से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए मेहमान कैरेबियन टीम के सभी खिलाड़ियों का नाम सामने आ गया है.

पोलार्ड संभालेंगे विंडीज की कप्तानी

क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने अपनी 16 सदस्यीय टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) कैरेबियन टीम की अगुवाई करेंगे और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) वाइस कैप्टनसी की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

कोलकाता में होंगे टी-20 मुकाबले

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 16 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी और तीनों मुकाबले कोलकाता (Kolkata) के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में खेले जाएंगे. अगले 2 मैचेज 18 और 20 फरवरी को होंगे.

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम

किरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रेंडन किंग, फेबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (उपकप्तान), रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, हेडन वॉल्श.


 वेस्टइंडीज की वनडे टीम

किरोन पोलार्ड (कप्तान), कीमर रोच, नकरुमा बोनर, ब्रेंडन किंग, फेबियन एलेन, शमाराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.

रोहित संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

इन दोनों लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे और केएल राहुल (KL Rahul) उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे, हालांकि 6 फरवरी को होने वाले पहले वनडे में राहुल गैरमौजूद रहेंगे.


 भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.


भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.

भारत-वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स सीरीज

पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)


पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)

दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)

तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER