श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है। ये हमला लावापोरा इलाके में हुआ है। CRPF पार्टी पर हमले में तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके लावापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।
