- भारत,
- 08-Oct-2021 10:46 AM IST
लोगों को अपनी जिम्मेदारी का भान भले ही न हो पर जानवर ऐसे मामले में बिल्कुल नहीं चूकते हैं। वे पूरी इमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। कई बार तो वे जोखिम को लेकर भी नहीं घबराते हैं। ऐसा ही एक नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसे वाइल्ड लाइफ लवर्स ने शेयर किया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक जहरीला कोबरा(Snake) चिड़ियों के पिजरे में शिकार की तलाश में घुस गया है। वो चिड़ियों और उनके अंडे को अपना खुराक बनाने ही वाला होता है तब तक उस जगह की रखवाली कर रहे डॉगी की उसपर नजर पड़ जाती है। डॉगी(Dog)भाैंककर और उछल-उछलकर उसकी पूंछ पकड़ने की कोशिश करने लगता है। ऐसे में सांप घबरा जाता है। वो निकलने की कोशिश करता है। बेचैन होता है। जैसे ही वो निकलने लगता है तो डॉगी उसके फन के पास वाले हिस्से को जबड़े से दबोच लेता है। फिर उसे ऐसा झटकता है कि सांप अधमरा हो जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी शेयर हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक जहरीला कोबरा(Snake) चिड़ियों के पिजरे में शिकार की तलाश में घुस गया है। वो चिड़ियों और उनके अंडे को अपना खुराक बनाने ही वाला होता है तब तक उस जगह की रखवाली कर रहे डॉगी की उसपर नजर पड़ जाती है। डॉगी(Dog)भाैंककर और उछल-उछलकर उसकी पूंछ पकड़ने की कोशिश करने लगता है। ऐसे में सांप घबरा जाता है। वो निकलने की कोशिश करता है। बेचैन होता है। जैसे ही वो निकलने लगता है तो डॉगी उसके फन के पास वाले हिस्से को जबड़े से दबोच लेता है। फिर उसे ऐसा झटकता है कि सांप अधमरा हो जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी शेयर हो रहा है।
