Shraddha Murder Case / नार्को टेस्ट में आरोपी आफताब से पूछे जा सकते हैं ये 50 सवाल, देखें लिस्ट

Zoom News : Nov 19, 2022, 05:57 PM
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट किया जाएगा। इस टेस्ट के जरिए पुलिस को वो सच पता चल सकेगा, जिसे अब तक आफताब ने सबसे छुपाया है। बता दें कि 17 नवंबर को कोर्ट ने 5 दिन के अंदर नार्को टेस्ट पूरा करने का आदेश दिया था, ऐसे में ये टेस्ट 3 दिन के अंदर करना होगा। गौरतलब है कि आफताब कई मुद्दों पर गोल-मोल जवाब दे रहा है और कई बातों से वह पलट भी जाता है। ऐसे में नार्को टेस्ट ही वो जरिया है, जिससे दुनिया को सच पता लग सकेगा।

क्या होता है नार्को टेस्ट? 

नार्को टेस्ट एक तरह का एनेस्थीसिया है, जिसमें शख्स न पूरी तरह होश में और न पूरी तरह बेहोश होता है। नार्को टेस्ट तभी हो सकता है, जब शख्स ने इसके लिए सहमति दी हो। इस टेस्ट को तब किया जाता है, जब किसी केस में सच का पता नहीं लग रहा हो। इस टेस्ट से आरोपी से सच उगलवाया जा सकता है। ये टेस्ट आपराधिक मामलों में आरोपियों पर ही किया जाता है। इसमें ये गुंजाइश भी रहती है कि शख्स नार्को टेस्ट के दौरान भी सच न बोले। इस टेस्ट में शख्स को ट्रुथ सीरम इंजेक्शन दिया जाता है। वैज्ञानिक तौर पर इस टेस्ट के लिए सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम अमाइटल जैसी दवाएं दी जाती हैं। इस दौरान मॉलिक्यूलर लेवल पर किसी शख्स के नर्वस सिस्टम में दखल देकर उसकी हिचक कम की जाती है। जिससे व्यक्ति स्वाभविक रूप से सच बोलने लगता है।

नार्को टेस्ट में पूछे जाने वाले संभावित सवाल- 

  • आपका पूरा नाम क्या है?
  • आपकी जन्म तिथि क्या है?
  • आप कहां के रहने वाले हैं?
  • आपके घर का पता क्या है?
  • आपके माता-पिता का नाम क्या है?
  • आप किस प्रोफेशन में हो?
  • क्या आप श्रद्धा वालकर को जानते हो?
  • श्रद्धा कहां की रहने वाली थी?
  • आप दोनों की मुलाकात कहां हुई थी?
  • कैसे जानते हो श्रद्धा को?
  • क्या तुम्हारा श्रद्धा के घर भी आना-जाना था?
  • आप दोनों के रिश्ते कैसे थे?
  • आप दोनों कब से एक साथ रह रहे थे?
  • क्या श्रद्धा के घर वाले आप दोनों के रिश्ते से खुश थे?
  • क्या आपके घर वाले दोनों के रिश्ते से खुश थे?
  • मुंबई में आप कहां रहते थे?
  • क्या आपने मुंबई में नवंबर 2020 में श्रद्धा के साथ मारपीट की थी?
  • मारपीट की वजह क्या थी?
  • तुम दोनों मुंबई से कब निकले?
  • मुंबई से निकलकर सबसे पहले कहां गए?
  • दिल्ली कब पहुंचे?
  • दिल्ली में कहां-कहां पर रहे?
  • महरौली के घर में किस दिन शिफ्ट हुए?
  • 18 मई को क्या हुआ था?
  • क्या तुम दोनों का झगड़ा हुआ था?
  • झगड़ा किस बात पर हुआ था?
  • कमरे में क्या हुआ था?
  • तुम गुस्सा क्यों हुए थे?
  • क्या तुमने श्रद्धा की हत्या की?
  • क्या तुमने उस समय नशा किया हुआ था?
  • हत्या कैसे की?
  • श्रद्धा की हत्या के बाद तुमने क्या किया?
  • क्या तुमने लाश को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर पढ़ाई की?
  • क्या तुमने लाश के टुकड़े किए?
  • लाश के कितने टुकड़े किए?
  • श्रद्धा की लाश के टुकड़े करने के लिए तुम हथियार कहां से खरीदकर लाए थे?
  • क्या तुमने लाश के टुकड़े करने के लिए एक ही हथियार का इस्तेमाल किया था?
  • तुम फ्रिज कहां से खरीद कर लाए?
  • श्रद्धा की लाश के टुकड़े तुमने कहां-कहां पर फेंके?
  • श्रद्धा का मोबाइल फोन कहां पर है?
  • हत्या वाले दिन तुमने और श्रद्धा ने जो कपड़े पहने थे वह कहां पर हैं?
  • तुमने हथियार कहां पर फेंका?
  • लाश के टुकड़े तुम कितने दिन तक जंगल में फेंकते रहे?
  • जंगल में लाश के टुकड़े फेंकने का आईडिया तुमको कहां से आया?
  • श्रद्धा के कत्ल के बाद क्या तुम घर पर दूसरी लड़कियों को भी लाते थे?
  •  उन लड़कियों से तुम्हारी जान पहचान कैसे हुई?
  • श्रद्धा की हत्या के बारे में क्या तुमने अपने परिवार को या किसी को कुछ बताया था?
  • श्रद्धा की हत्या के बाद जिस लड़की को तुम घर लेकर आए थे वह कौन है?
  • क्या तुमने श्रद्धा की हत्या की प्लानिंग कुछ दिन पहले ही कर ली थी?
  • क्या तुमने यह घर हत्या करने के लिए ही किराए पर लिया था?
कैसे होता है नार्को टेस्ट

नार्को टेस्ट जांच अधिकारी, मनोवैज्ञानिक, डॉक्टर और फोरेंसिक एक्सपर्ट की उपस्थिति में किया जाता है। इस दौरान जांच अधिकारी आरोपी से सवाल पूछता है और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है। नार्को टेस्ट एक परीक्षण प्रक्रिया होती है, जिसमें शख्स को ट्रुथ ड्रग नाम से आने वाली एक साइकोएक्टिव दवा दी जाती है। खून में दवा पहुंचते ही आरोपी अर्धबेहोशी की अवस्था में पहुंच जाता है। हालांकि कई मामलों में सोडियम पेंटोथोल का इंजेक्शन भी दिया जाता है। स्टांप घोटाले के आरोपी अब्दुल करीम तेलगी और मुंबई पर हमला करने वाले आतंकी अजमल आमिर कसाब के नार्को टेस्ट से जांच को नई दिशा मिली थी। अब श्रद्धा मर्डर केस में भी इस टेस्ट से सबूत मिलने की उम्मीदें हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER