देश / 1 जुलाई से फिर लागू होगी पेंशन योजना की ये सुविधा, खाते से कटेगा पैसा

AajTak : Jun 27, 2020, 05:21 PM
दिल्ली: अगर आप अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, इस पेंशन योजना की एक खास सुविधा 1 जुलाई से ​दोबारा शुरू हो रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

असल में 1 जुलाई से इस योजना में पैसा लगाने वाले लोगों के अकाउंट से पैसे अपने आप कट जाएंगे यानी ऑटो डेबिट हो जाएंगे। आपको यहां बता दें कि कोरोना संकट की वजह से अप्रैल महीने में ऑटो डेबिट की सुविधा को रोक दिया गया था।

इस रोक की मियाद 30 जून 2020 को पूरी हो रही है। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान टाले गए अंशदान का योगदान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 के बीच किया जा सकता है।

अहम बात ये है कि अंशधारकों को इस दौरान का ब्याज भी नहीं देना है। आमतौर पर ऐसी छूट मिलने पर 1 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना में निवेशक को 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपये की पेंशन मिलती है। 2015 में लॉन्च हुई इस योजना को हाल ही में 5 साल पूरे हुए हैं। इस पेंशन योजना में 18 साल से 40 साल तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। इसमें उम्र के हिसाब से अंशदान बढ़ता जाता है। निवेश की न्यूनतम रकम सिर्फ 42 रुपये है।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER