देश / मोदी सरकार की इस स्कीम के जरिए आप करा सकते हैं Corona का फ्री इलाज! ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

News18 : Jul 10, 2020, 07:57 AM
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसका इलाज भी काफी महंगा है। सरकारी अस्पतालों के बेड पहले से फुल नजर आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमितों को प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) की ओर रूख करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना काफी महंगा है। ऐसे में अगर आप सरकार की तरफ निगाह दौड़ाएंगे तो आपको केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना ((Ayushman Bharat Scheme) जरूर मालूम होगी।


साल में एक बार 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज किया जाता

इस योजना के तरह हर परिवार को साल में एक बार 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज किया जाता है। इसके लिए लाभ हासिल करने वालों को ई-कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड के जरिए कैशलेस सर्विस का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपका नाम इस योजना में शामिल होगा।


जानिए कैसे चेक करें अपना नाम

>> आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www।pmjay।gov।in/ पर विजिट करना होगा। साइट पर आपको Am I Eligible का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। जिसमें मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। पूरी जानकारी देने के बाद आपके मोबाइल में एक OTP आएगा। जिसे भरकर सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा।

>> फिर कुछ कैटेगरी नजर आएंगी। जिस कैटेगरी में आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं, उस कैटेगरी पर क्लिक करें। इसमें आपका नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के ऑप्शन होंगे। जिसमें आप क्लिक करके पता कर सकते हैं कि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में नाम शामिल है या नहीं।

>> अगर आप ऑनलाइन नहीं चेक करना चाहते हैं तो आप फोन करके भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आप 14555 और 1800-111-565 पर कॉल करके पता कर सकते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER