Road Accident / UP के कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 22 की मौत

Zoom News : Oct 01, 2022, 10:10 PM
Road Accident: कानपुर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्ऱॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबकि 22 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 11 महिलाएं और 11 ही बच्चे शामिल हैं.. घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है. श्रद्धालु चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर वापस गांव कोरथा जा रहे थे. घटना साढ कस्बे के गौशाला के पास की है. हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. घटना में 28 लोग घायल थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जायेगे
Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER