Alert / दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर कल ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

Zoom News : Apr 09, 2022, 08:59 AM
निर्माण कार्य की वजह से रेलवे ने दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस वजह से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

दिल्ली-अंबाला सेक्शन के बादली-होलम्बी कलां व सोनीपत-सांदल कलां स्टेशनों के बीच पुल पर आरसीसी. बॉक्स लगाने के लिए रेलवे 10 अप्रैल को चार-चार घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लेगा। इस वजह से ट्रेन संख्या 04449 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र स्पेशल व ट्रेन संख्या 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली जंक्शन स्पेशल रद्द् रहेंगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12460/12459 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से भी रद्द रहेंगी।

ट्रेन संख्या 14507 दिल्ली जंक्शन-फाजिल्का एक्सप्रेस अपनी यात्रा अंबाला से शुरू करेगी। ट्रेन संख्या 14507/14508 दिल्ली जंक्शन तथा अंबाला के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी । ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को बारास्ता अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होकर चलाया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 9 अप्रैल को बारास्ता नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला होकर चलाया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 22125 नागपुर-अमृतसर  एक्सप्रेस को बारास्ता नई दिल्ली-शकूरबस्ती-रोहतक-जाखल-धुरी-लुधियाना  होकर चलाया जाएगा ।रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 12046 चंडीगढ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट की देरी से 10 अप्रैल को चलेगी। 

इसके अलावा ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अपने तय समय से 60 मिनट की देरी से चलेगी। ट्रेन संख्या 12057 नई दिल्ली-ऊना जन शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 70 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस को मार्ग में 65 मिनट रोक कर चलाया जायेगा । ट्रेन संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।

उधर, लखनऊ रेलवे स्टेशन पर वाशेबल एप्रेन निर्माण की वजह से भी ट्रेनें प्रभावित होंगी। 8 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच ट्रेन प्रभावित होगी। आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12572 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस बारास्ता कानपुर-मानकनगर-ऐशबाग-बाराबंकी-गौंडा के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

गाजियाबाद-टूंडला के बीच चलेगी अनारक्षित ट्रेन

 रेलवे ने गाजियाबाद-टूंडला के बीच अनारक्षित मेल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 11 अप्रैल से चलेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख ट्रेन संख्या 04937 गाजियाबाद-टूंडला अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस गाजियाबाद से सुबह 6:10 बजे चलेगी व उसी दिन 11:30 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04936  टूंडला-गाजियाबाद अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल 11 अप्रैल से टूंडला जंक्शन से शाम 3:40 बजे चलकर उसी दिन शाम 7:40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER