विदेश / जुड़े हुए सिर के साथ पैदा हुई बच्चियों ने इज़रायल में सर्जरी के बाद एक दूसरे को देखा

इज़रायल में पीछे की तरफ से जुड़े हुए सिर के साथ पैदा हुई 1-वर्षीय जुड़वां बच्चियों ने रविवार को 12-घंटे की लंबी सर्जरी के बाद पहली बार एक-दूसरे को देखा। एक डॉक्टर ने कहा कि सर्जरी के बाद बच्चियां अच्छे तरीके से रिकवर हो रही हैं। एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि दुनिया में अबतक ऐसी केवल 20-सर्जरी हुई हैं।

बीरशेबा: इजरायल के बीरशेबा इलाके के सोरोका मेडिकल कॉलेज में सिर से जुड़ीं दो बहनों को उनके जन्म के एक साल बाद सफल ऑपरेशन के जरिए अलग किया गया है। अब ये बहनें एक-दूसरे को देख सकती हैं। दरअसल, बीते साल अगस्त में जन्मीं ये बच्चियां सिर से पीछे की तरफ से ऐसे जुड़ी थीं। इसी वजह से वह एक-दूसरे को नहीं देख सकती थीं।

डॉक्टरों के मुताबिक इन बच्चियों को अलग करने की सर्जरी काफी जटिल और दुर्लभ थी। दुनिया में ऐसी महज 20 सर्जरी ही हुई हैं। इजरायल में इस तरह की यह पहली सर्जरी थी। 12 घंटों तक चले कठिन ऑपरेशन के बाद अब डॉक्टरों को उम्मीद है कि ये बहनें अब सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकेंगी।

सोरोका अस्पताल के चीफ पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जन डॉ. मिकी गिडोन कहते हैं कि यह सर्जरी इतनी जटिल और कठिन थी कि इसकी तैयारी में ही कई महीने लग गए। सबसे पहले इन बच्चियों का एक थ्री डी वर्चुअल रियलिटी मॉडल बनाया गया, ताकि डॉक्टरों को ऑपरेशन की पेचीदगियां समझने में आसानी हो। इसके बाद इन बच्चियों के सिर में फुलाए जा सकने वाले सिलिकॉन बैग डाले गए और उन्हें कई महीनों तक धीरे-धीरे फुलाया गया ताकि उनकी स्किन फैल जाए और सर्जरी के बाद अलग-अलग सिरों के लिए अतिरिक्त स्किन मिल सके।

ऑपरेशन के दौरान दोनों बच्चियों की खोपड़ी को भी नए सिरे से बनाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक प्रमुख रक्तवाहिनियों के बीच यह सर्जरी काफी जोखिम भरी थी। जरा सी गलती से बच्चियों की जान जा सकती थी। लेकिन अब सब कुछ ठीक है। फिलहाल इन बच्चियों की पहचान उजागर नहीं की गई है।

2.5 लाख में से एक शरीर से जुड़ा होता है, अब तक महज 20 ऑपरेशन हुए

शरीर से जुड़े बच्चों को सियामीज ट्विन्स भी कहा जाता है। ये काफी दुर्लभ मामला होता है। पैदा होने वाले लगभग 2,50,000 बच्चों में एक मामला शरीर से जुड़े बच्चों का होता है। शरीर से जुड़े बच्चों के बचने की संभावना काफी कम होती है।