सेंधमारी / यूजीसी का ट्विटर अकाउंट हैक, दो दिन से हैकरों के निशाने पर देश के प्रतिष्ठित संस्थान

Zoom News : Apr 10, 2022, 09:18 AM
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया। हैकर ने यूजीसी हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके सैकड़ों ट्वीट भी कर दिए। 

मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल हैक हुआ था

मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल शनिवार को करीब 2 घंटे से अधिक समय के लिए हैकर्स ने हैक कर लिया था। हैकर्स ने इसे हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा था जो किसी एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा था। शुरुआत में इसका प्रोफाइल फोटो बदल दिया गया था, लेकिन फिर खाली नजर आने लगा था। मौसम विभाग को वापस इसे हासिल करने के लिए करीब दो घंटे का समय लगा। 

यूपी सीएम कार्यालय का ट्विटर हैंडल भी हुआ था हैक

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया था। इसे करीब 29 मिनट के लिए हैक किया गया था। इस दौरान हैकर्स ने कई ट्वीट डिलीट कर दिए थे। इसके बाद कुछ समय के लिए अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। बाद में इस पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया था। अगले दिन शनिवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी। इस ट्विटर हैंडल को करीब 40 लाख लोग फॉलो करते हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER