- इंग्लैण्ड, यूनाइटेड किंगडम),
- 19-Apr-2021 03:08 PM IST
नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस बढ़ते मामलों के चलते उन्होंने यह दौरा रद्द करने का फैसला लिया है। जॉनसन की भारत यात्रा रविवार से शुरू होने वाली थी।बता दें कि इससे पहले बोरिस जॉनसन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक होने वाले थे। हालांकि ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था। अब एक बार फिर से कोरोना के चलते उन्हें अपना भारत दौरा रद्द करना पड़ा है।पब्लिक हेल्थ इंग्लैण्ड (पीएचई) के मुताबिक, ब्रिटेन में पिछले महीने से कोरोना वायरस के ‘‘डबल म्यूटैंट’’ (दोहरे उत्परिवर्तन वाले) भारतीय स्वरूप से जुड़े 77 मामले सामने आए हैं। यही नहीं भारत में भी कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है।
