क्रिकेट / उमेश यादव को न्यू ईयर पर मिला पापा बनने का उपहार...जानिये

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को नए साल के पहले दिन जबरदस्त खुशखबरी मिली है. उमेश यादव पिता बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को एक तस्वीर के जरिए ये जानकारी साझा की है. उमेश की पत्नी तान्या ने बेटी को जन्म दिया है.बीसीसीआई ने ट्वीट कर उमेश को इस बात की बधाई दी है:

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को नए साल के पहले दिन जबरदस्त खुशखबरी मिली है. उमेश यादव  पिता बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को एक तस्वीर के जरिए ये जानकारी साझा की है. उमेश की पत्नी तान्या ने बेटी को जन्म दिया है.

उमेश यादव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट


बीसीसीआई ने ट्वीट कर उमेश को इस बात की बधाई दी है:


उमेश (Umesh Yadav) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का हिस्सा थे. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश यादव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. वो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान वह महज 3.3 ओवर की गेंदबाजी कर सके थे, जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा. 


मैच के दौरान चोटिल होने की वजह से उमेश (Umesh Yadav) बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए और स्वदेश लौटे.  उमेश का श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों में बाहर होने की वजह से अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने यादव की जगह टीम में टी. नटराजन को शामिल किया है.