Coronavirus / स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

Vikrant Shekhawat : Dec 20, 2020, 10:10 PM
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार अब जल्द खत्म होने वाला है। इस बात के संकेत खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि जनवरी के किसी हफ्ते में हम इस स्थिति में होंगे कि भारत में कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट दे सकें।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता टीकों की सुरक्षा और प्रभावशीलता है। इसको लेकर हम कोई समझौता नहीं करना चाहते। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि हो सकता है कि जनवरी के किसी हफ्ते में हम इस स्थिति में होंगे कि भारत के लोगों को वैक्सीन का पहला शॉट दे सकें।"

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER