Coronavirus / उत्तर प्रदेश में कोरोना की RT-PCR जांच के दाम घटाए, अब देने होंगे बस इतने रूपये

Zoom News : Dec 01, 2020, 08:57 PM
लखनऊ: राजस्थान,दिल्ली और गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश ने भी प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्टिंग की कीमत घटा दी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना की RT-PCR जांच के लिए अब 700 रुपये देने होंगे। वहीं घर से सैंपल कलेक्ट करने पर 900 रुपये देने होंगे। बता दें कि सितंबर महीने में योगी सरकार ने कोरोना टेस्टिंग की फीस 2500 से घटाकर 1600 की थी।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने भी हाल में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत घटाने का निर्णय किया था। गुजरात सरकार ने भी आरटी-पीसीआर जांच की कीमत मंगलवार को 1,500 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी।

यूपी में 24 घंटे में 29 और लोगों की मौत, 1,703 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 1,703 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,788 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में सबसे ज्यादा सात मौत राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा मेरठ था इटावा में तीन-तीन और वाराणसी तथा बलरामपुर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण के 1,703 नए मामले सामने आए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER