उत्तर प्रदेश / यूपी में लागू रात्रि कर्फ्यू को किया गया खत्म, संक्रमण में कमी के कारण लिया गया फैसला

कोविड-19 के मामलों में कमी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाए गए रात्रि कर्फ्यू को समाप्त करने की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि यह आदेश सभी अधिकारियों को भेज दिया गया है। यूपी में मंगलवार को कोविड-19 के 12 मामले सामने आए थे।

COVID Night Curfew Ended in UP: उत्तर प्रदेश में रात 11 से सुबह 6 बजे तक लगने वाला कोविड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सरकार ने आदेश जारी किया है. कोरोना वायरस के मामलों में कमी और ज्यादातर लोगों का वैक्सीनेशन होने के बाद ये फैसल लिया गया है.

सरकारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा कन्टेन्मेनट जोन के बाहर प्रदेश के समस्त जनपदों में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू (रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ/गौतमबुद्धनगर/कानपुर/वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त किये जाने का आदेश आज जारी किया गया है.

कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसके मद्देनजर अवनीश कुमार अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व व त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं.