UPSC Result / यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित, शुभम कुमार ने किया टॉप

Zoom News : Sep 24, 2021, 07:52 PM
UPSC CSE 2020 Final Result : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार कुल 761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए रिकमन्ड किया गया है। देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शुभम कुमार (Roll No. 1519294) ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से परीक्षा दी थी। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी है।

महिला अभ्यर्थियों में जागृति अवस्थी (Roll No. 0415262) टॉपर हैं, जबकि ओवरऑल में इन्हें सेकंड रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटे की डिग्री हासिल की थी।

यूपीएसससी सीएसई 2020 फाइनल रिजल्ट में कुल 25 अभ्यर्थियों ने टॉप किया है जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला अभ्यर्थी हैं।

यूपीएससी की ओर जारी सूचना के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा (मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अगस्त-सितंबर 2021 में पूरा किया गया है। साक्षात्कार के बाद चयन सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम आया है उनका रोलनंबर यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर 2020 को किया गया था। इस परीक्षा में 10,40,060 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें मात्र 4,82,770 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया था। वहीं सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या -10564 थी।

सिविल सेवा परीक्षा(मुख्य) का आयोजन जनवरी 2021 में किया गया था। मुख्य परीक्षा में कुल 2053 अभ्यर्थियों ने ही साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण क्वालीफाई किया था।

मुख्य परीक्षा में सफल घोषित 2053 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू अगस्त-सितंबर 2021 में आयोजित किया गया था जिसमें कुल 761 (545 पुरुष और 216 महिला) अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER