विदेश / पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करा चुके विदेशियों को 8 नवंबर से प्रवेश की अनुमति देगा यूएस

Vikrant Shekhawat : Oct 16, 2021, 08:42 AM
वॉशिंगटन: अमेरिका 8 नवंबर से विदेश से आ रहे लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल देगा। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जिन लोगों ने भी कोरोना की दो डोज ली हैं, उन्हें अमेरिका में आने की इजाजत होगी। 

अमेरिका में मार्च 2020 से ही विदेशियों के आने पर पाबंदी है। तब ट्रंप प्रशासन ने महामारी के प्रसार को रोकने के मकसद से यात्राओं रोकने का फैसला ले लिया था। जहां जमीनी सीमाओं पर सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही आने की अनुमति थी, वहीं हवाई यात्राएं भीं सीमित संख्या में बायो-बबल के दायरे में रहकर संचालित की जा रही थीं। 

इससे पहले मंगलवार को ही अमेरिका ने कहा था कि वह कनाडा और मेक्सिको के साथ अपने जमीनी बॉर्डर को खोल लेगा, लेकिन यहां भी सिर्फ दोनों टीके ले चुके लोगों को आने की इजाजत की बात कही गई थी। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस फैसले से दुनियाभर में हवाई कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER