मोबाइल-टेक / Vivo S7 स्मार्टफोन 2 सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Zoom News : Aug 04, 2020, 12:07 PM
Vivo ने अपनी S सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo S7 चीन में लॉन्च कर दिया है। वीवो एस7 में ड्यूल सेल्फी कैमरा, 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन जैसी खूबियां हैं। वीवो का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।


कीमत व उपलब्धता

वीवो एस7 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,798 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,098 चीनी युआन (करीब 33,380 रुपये) है। फोन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 8 अगस्त से शुरू होगी।


स्पेसिफिकेशन्स

वीवो एस7 में 6.44 इंच (1080 x 2400 pixels) फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 620GPU दिया गया है।


फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी व 256 जीबबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10.5 पर चलता है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और जैसा कि हमने बताया कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।


वीवो एस7 में अपर्चर एफ/1.89 के साथ 64 मेगापिक्सल रियर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मोनो सेंसर दिए गए हैं। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ44 मेगापिक्सल ऑटोफोकस और अपर्चर एफ/2.28 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल वाला ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है। फोन 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K सपॉर्ट करता है।


वीवो के इस हैंडसेट में 5जी, ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं। वीवो एस7 को पावर देने का काम करेगी 4000mAh की बैटरी। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.82×74.2×7.39 मिलीमीटर और वजन 184 ग्राम है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER