मोबाइल-टेक / Vivo X60 और X60 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Dec 30, 2020, 10:11 AM
Vivo X60 और X60 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. वहीं, फ्लैगशिप Vivo X60 Pro+ को स्नैपड्रैगन  888 प्रोसेसर के साथ जनवरी में लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में पंच होल डिजाइन दिया गया है. ये दुनिया के पहले स्मार्टफोन्स हैं, जिनमें 5G कैपेबल सैमसंग का Exynos 1080 प्रोसेसर दिया गया है.

Vivo X60 की कीमत चीन में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए RMB 3,498 (लगभग 39,400 रुपये), 8GB + 256GB के लिए RMB 3,798 (लगभग 42,700 रुपये) और  12GB + 256GB वेरिएंट के लिए RMB 3,998 (लगभग 45,000 रुपये) रखी गई है. इसे वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर्स में उतारा गया है.

वहीं, Vivo X60 Pro के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,498 (लगभग 50,500 रुपये) रखी गई है. ये फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. फिलहाल Vivo X60 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है.

Vivo X60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.56-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें HDR10+ का भी सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 12GB LPPRD4x रैम के साथ 5nm Exynos 1080 प्रोसेसर मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS पर चलता है और इसकी बैटरी 4,300mAh की है. साथ ही यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए Vivo X60 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP टेलीफोटो कैमरा (60x डिजिटल जूम) , 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50mm फोकल लेंथ के साथ 13MP पोर्ट्रेट लेंस मौजूद है. इसमें सेकेंड जनरेशन माइक्रो-गिंबल OIS टेक्नोलॉजी दी गई है. सेल्फी के लिए फ्रंट में यहां 32MP का कैमरा मौजूद है. सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Vivo X60 के स्पेसिफिकेशन्स
ये बहुत हद तक प्रो मॉडल जैसा ही है. इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, Exynos 1080 प्रोसेसर, 32MP सेल्फी कैमरा और एंड्रॉयड 11 बेस्ड OriginOS मिलता है. हालांकि, इसके रियर में टेलीफोटो कैमरा को हटाकर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, इसकी बैटरी 4,300mAh है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER