मोबाइल-टेक / Vivo X60 की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई, जानें कीमत

Zoom News : Mar 25, 2021, 12:31 PM
Vivo X60, Vivo X60 Pro, और Vivo X60 Pro+ को भारत में लॉन्च करने वाला है. तीनों फोंस को भारत में 25 मार्च में लॉन्च किया जाएगा और इससे पहले फोन की कीमत भी लीक हो गई है. Vivo X60 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा और इसकी कीमत Rs 39,990 है. फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत Rs 43,990 हो सकती है. यह जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकॉम के ज़रिए सामने आई है. सीरीज़ के दूसरे फोन Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ की कीमत में क्रमश: 49,990 रुपए और 69,990 रुपए हो सकती है.  

विवो ने अभी तक इस नई सीरीज़ के किसी भी फोन की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं किया है. कल लॉन्च के बाद ही इन फोंस के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी.

Vivo X60 and Vivo X60 Pro Specs

वीवो एक्स60 प्रो प्लस को एंड्राइड 11 की सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता देते है कि Vivo X60 Pro+ मोबाइल फोन में आपको एक 6.56-इंच की एक FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में आपको HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट मिल रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं वीवो एक्स60 प्रो प्लस में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर भी मिल रहा है, आपको बता देते है कि फोन में आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल रही है।

वीवो एक्स60 प्रो प्लस में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मील रहा है, इसमें आपको 50MP का एक प्राइमरी सेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर भी मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं वीवो एक्स60 प्रो प्लस में आपको एक 32MP का पोट्रेट सेंसर भी मिल रहा है, अंत में आपको एक 8MP का पेरीस्कोप ल्सने भी इसमें मिल रहा है। इतना ही नहीं वीवो एक्स60 प्रो प्लस में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जो आपको फोन में मौजूद सेंट्रल होल-पंच कटआउट पर मिल रहा है।

इतना ही नहीं वीवो एक्स60 प्रो प्लस में आपको काफी कुछ मिल रहा है, जैसे कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें 5G के अलावा ड्यूल बैंक वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में यानि वीवो एक्स60 प्रो प्लस में आपको एक 4200mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो आपको फोन में 55W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER