मोबाइल-टेक / Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro, Vivo X60 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Zoom News : Mar 26, 2021, 12:03 PM
वीवो इंडिया ने अपनी बहुप्रतिक्षित Vivo X60 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo X60 के तहत तीन फोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro और Vivo X60 शामिल हैं। इनमें से Vivo X60 और Vivo X60 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। Vivo X60 सीरीज का सीधा मुकाबला वनप्लस 9 सीरीज के साथ है। आइए जानते हैं सभी फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में...

Vivo X60 Pro+, Vivo X60 Pro, Vivo X60 की कीमत
Vivo X60 Pro+ के 12 जीबी रैम और 256  जीबी स्टोरेज की कीमत 69,990 रुपये है और यह फोन इंपेरर ब्लू वेगन लेदर फिनिश में मिलेगा। वहीं Vivo X60 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,990 रुपये है। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Vivo X60 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,990 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर में मिलेगा। Vivo X60 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई ङै, जबकि बिक्री 2 अप्रैल से होगी।

Vivo X60 Pro+ की स्पेसिफिकेशन

Vivo X60 Pro+ में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 है। इसमें 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन पर फ्रंट में Schott Xensation का स्क्रीन प्रोटेक्शन और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 6 है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी  तक की स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो Vivo X60 Pro+ में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है और इसका अपर्चर f/1.57 है।

दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर है जिसके साथ गिंबल स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट है। तीसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का और चौथा 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4200mAh की बैटरी है जो 55W की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 191 ग्राम है।

Vivo X60 Pro की स्पेसिफिकेशन

इसमें भी एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 है। फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें तीन कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर है और इसके साथ गिंबल स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.46 अपर्चर वाला है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.45 है।

Vivo X60 Pro में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4200mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo X60 की स्पेसिफिकेशन

Vivo X60 इसमें भी एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS 1.0 है। फोन में भी 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें तीन कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर है लेकिन इसके साथ गिंबल स्टेबलाइजेशन नहीं मिलता है, हालांकि ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन मिलता है। वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.46 अपर्चर वाला है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.45 है।

Vivo X60 Pro में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4200mAh की बैटरी है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER