- भारत,
- 26-Dec-2020 01:31 PM IST
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हो चुकी है और मजाक का केंद्र बनी हुई है। गोविंदा और करिश्मा की कुली नंबर 1 के मुकाबले दर्शकों को उसका रीमेक बिल्कुल पसंद नहीं आया है। फिल्म के ऐसे कई सीन है जिसका लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। जिसमें से एक ट्रेन वाले सीन की चर्चा सोशल मीडिया (social media) पर खूब तेजी से हो रही है। फिल्म के एक सीन में वरुण ट्रेन की पटरी पर बैठे बच्चे को बचाने के लिए दौड़ते हैं। लेकिन उनकी स्पीड देखकर कई यूजर्स का सिर चकरा गया है।
दरअसल, वरुण पहले चलती हुई ट्रेन के ऊपर पुल से छलांग लगाते हैं और उसके बाद तेजी से भागने लगते हैं। वरुण यहां छलांग लगाते हुए एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में कूदते हैं और फिर ट्रेन के इंजन पर पहुंचकर सीधा पटरी पर कूद जाते हैं। वरुण छट से बच्चे को उठाते हुए उसे बचा लेते हैं लेकिन दर्शकों को ये सीन बिल्कुल भी हजम नहीं हुआ। इस सीन के साथ वरुण का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने कहा- जब ट्रेन पर कूदा जब ट्रेन पर कूदा तो आगे की तरफ कैसे गुलाटी मारी। जब यह कूदा उस समय ट्रेन बच्चे से लगभग 2 मीटर दूर थी। तो लगभग 100 की स्पीड में 2 मीटर पार करने में 0.07 सेकंड लगते हैं। तो ये 0.07 सेकंड से कम समय में आगे कूदे वो भी बिना घिसटे और बच्चे को हटा दिया। RIP भौतिक विज्ञान
