IND vs ENG / जो 110 साल में नहीं हुआ- वो बुमराह ने स्टोक्स को बोल्ड करके कर दिया

Zoom News : Feb 04, 2024, 06:00 AM
IND vs ENG: विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भी भारतीय टीम के नाम रहा. पहले यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने बोर्ड पर 396 रन लगाए. जवाब में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम सिर्फ 253 रनों पर ऑलआउट हो गई. बुमराह इंग्लैंड की पहली पारी में इतने खतरनाक थे कि उनके सामने खड़े रह पाना भी इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए पिच पर खड़ा हो पाना भी मुश्किल हो रहा था. बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट झटके, और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

110 साल में पहली बार हुआ ऐसा

जसप्रीत बुमराह ने मात्र 34 मैचों में 150 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा भी पूरा कर लिया है. इस मैच में जैसे ही बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड किया उन्होंने ये रिकॉर्ड हासिल कर लिया. इस दौरान वो 10 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं उनका औसत 20.28 का रहा है. बुमराह अब पिछले 110 सालों में 150 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेस्ट गेंदबाजी औसत वाले गेंदबाज बन चुके हैं. सबसे अच्छे गेंदबाजी औसत वाले खिलाड़ियों की सूची में बुमराह ने मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस की दिग्गज वेस्टइंडीज तेज तिकड़ी को पीछे छोड़ दिया है. 150 विकेट के क्लब में, बुमराह का अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत है और पिछले 110 सालों में ये सबसे अच्छा है.

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स, जिन्होंने 1901 से 1914 तक 27 टेस्ट मैच खेले, उनके नाम 16.43 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत का रिकॉर्ड है. केवल 6 खिलाड़ियों का गेंदबाजी औसत 150 टेस्ट विकेट के साथ 21 से कम है.

150 विकेट के बाद टेस्ट में सबसे अच्छा बॉलिंग एवरेज:

  • 1. सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड)- 16.43
  • 2. जसप्रीत बुमराह (भारत)- 20.28
  • 3. एलन डेविडसन (ऑस्ट्रेलिया)- 20.53
  • 4. मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)- 20.94
  • 5. जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज)- 20.97
बुमराह के साथ कुलदीप का कमाल

इस बीच, बुमराह के 6 विकेट के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी को 253 रनों पर समेट दिया. ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सिर्फ 78 गेंदों में 76 रन बनाए और कप्तान बेन स्टोक्स ने तेजी से 47 रन जोड़े. भारत ने अपनी दूसरी पारी में विकेट खोने से बचा लिया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच ओवर में 28 रन बनाकर अपनी बढ़त 171 रन तक पहुंचा दी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER