Cricket / क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच? इस साल हुई थी शुरुआत, जानें इससे जुड़ा इतिहास

Zoom News : Dec 26, 2022, 01:51 PM
Boxing Day Test Match: टेस्ट क्रिकेट को सबसे पुराना फॉर्मेट माना जाता है. इसे ही असली क्रिकेट की संज्ञा दी गई है. ये पांच दिन चलता है. टेस्ट मैचों में ही गेंदबाजों और बल्लेबाजों के कौशल की असली परीक्षा होती है. आज (26 दिसंबर को) ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में टेस्ट मैच हो रहा है. इस टेस्ट मैच का अपना एक महत्व होता है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

26 दिसंबर को होने वाले टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है और इससे अगले दिन होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट बोला जाता है. यह उन लोगों को समपर्ति किया गया है, जो क्रिसमस के दिन भी छुट्टी ना लेकर अपने काम या ड्यूटी में लगे रहते हैं. ताकि क्रिसमस के दिन बॉक्स में मिले गिफ्ट्स को लोग अगले दिन खोलें और मैच देखते हुए मैच करें. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच देखने के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित रहते हैं. स्टेडियम में भारी भीड़ होती है. फैंस इस दिन को पूरी तरह से सेलीब्रेट करना चाहते हैं. 

1950 में हुआ था पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच साल 1950 में खेला गया. साल 1980 से हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने की परंपरा शुरू हुई, जो आजतक जारी है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलना पसंद करती हैं. 

भारत ने भी खेले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल मिलाकर 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं. ये नौ टेस्ट मैच 1985, 1991, 1999, 2003, 2007, 2011, 2014, 2018 और 2020 में खेले गए थे, लेकिन इनमें से टीम इंडिया सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER