- भारत,
- 23-Dec-2021 11:12 AM IST
Omicron in India: देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वेरिएंट के 269 मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं. दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है. जानिए अबतक देश के कितने राज्यों में ओमिक्रोन केस दर्ज किए गए हैं और किस राज्य ने क्या प्रतिबंध लगाए हैं. भारत में ओमिक्रोन की ताजा स्थितिकुल केस- 269कुल रिकवरी- 104कितने राज्यों में फैला- 16राज्यों की स्थितिमहाराष्ट्र- 62 रिकवरी 35दिल्ली- 64 रिकवरी 23तमिलनाडु 34 रिकवरी 0तेलंगाना- 24 रिकवरी 0राजस्थान- 21 रिकवरी 19कर्नाटक- 19 रिकवरी 15केरल- 15 रिकवरी 0गुजरात 14 रिकवरी 4जम्मू-कश्मीर 3 रिकवरी 3आंध्र प्रदेश 2 रिकवरी 1ओडिशा 2 रिकवरी 0उत्तर प्रदेश 2 रिकवरी 2चंडीगढ़ 1 रिकवरी 0लद्दाख 1 रिकवरी 1उत्तराखंड 1 रिकवरी 0पश्चिम बंगाल 1 रिकवरी 1आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदीओमिक्रोन का खतरा सिर पर आ चुका है. ओमिक्रोन की चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. सवाल ये है क्या देश फिर से कोरोना पर सख्त नियमों की तरफ बढ़ेगा या सरकार ओमिक्रोन से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन नीति में बदलाव लाएगी.
