देश / भारत के किस राज्य में हैं ओमीक्रॉन के कितने मामले?

Zoom News : Dec 23, 2021, 11:12 AM
Omicron in India: देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वेरिएंट के 269 मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं. दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है. जानिए अबतक देश के कितने राज्यों में ओमिक्रोन केस दर्ज किए गए हैं और किस राज्य ने क्या प्रतिबंध लगाए हैं. 

भारत में ओमिक्रोन की ताजा स्थिति

कुल केस- 269

कुल रिकवरी- 104

कितने राज्यों में फैला- 16

राज्यों की स्थिति

महाराष्ट्र- 62 रिकवरी 35

दिल्ली- 64 रिकवरी 23

तमिलनाडु 34 रिकवरी 0

तेलंगाना- 24 रिकवरी 0

राजस्थान- 21 रिकवरी 19

कर्नाटक- 19 रिकवरी 15

केरल- 15 रिकवरी 0

गुजरात 14 रिकवरी 4

जम्मू-कश्मीर 3 रिकवरी 3

आंध्र प्रदेश 2 रिकवरी 1

ओडिशा 2 रिकवरी 0

उत्तर प्रदेश 2 रिकवरी 2

चंडीगढ़ 1 रिकवरी 0

लद्दाख 1 रिकवरी 1

उत्तराखंड 1 रिकवरी 0

पश्चिम बंगाल 1 रिकवरी 1

आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

ओमिक्रोन का खतरा सिर पर आ चुका है. ओमिक्रोन की चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. सवाल ये है क्या देश फिर से कोरोना पर सख्त नियमों की तरफ बढ़ेगा या सरकार ओमिक्रोन से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन नीति में बदलाव लाएगी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER