- भारत,
- 07-Feb-2020 07:41 AM IST
- (, अपडेटेड 07-Feb-2020 10:01 AM IST)
Happy Rose Day Images 2020 Wishes Status, Images, Quotes, Shayari, Messages, GIF Pics: 7 फरवरी को दुनियाभर में रोज डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्यार, दोस्त और क्रश को गुलाब देकर अपने प्यार को बयां करते हैं। रोज डे को लेकर कई प्रचलित किस्से भी हैं। इस दिन लोग अपने पसंद के लड़के-लड़कियों को गुलाब देकर अपने दिल की बात भी बताते हैं। लाल गुलाब को प्यार का प्रतिक माना जाता है। इतना ही पीला गुलाब दोस्ती का प्रतिक होता है, तो आप अपने सबसे प्यारे दोस्त को यह गुलाब दे सकते हैं। इसके अलावा जिन्हें आप खुद गुलाब नहीं दे सकते हैं उन्हें मैसेज और कोट्स भेजकर रोज डे विश कर सकते हैं और अपने दिल की बात भी बता सकते हैं।1. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है,बिता हुआ पल यादें दे जाता है,हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,कोई ज़िन्दगी में प्यार तो..कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं।हैप्पी रोज डे2. हर फूल आपको नए अरमान दे,हर सुबह आपको एक सलाम दे,हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,अगर आपका एक आंसू भी निकले,तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे।।हैप्पी रोज डे
3. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,तेरे होने का एहसास मेरी सांसे बयां कर जाती है,ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती है।।हैप्पी रोज डे4. गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,यूंही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है।।हैप्पी रोज डे
5. आपके होठों पर सदा खिलते गुलाब रहें,खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।।हैप्पी रोज डे6. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,क्या प्यारा सा उपहार दूं,कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।।हैप्पी रोज डे
7. प्यार के समुंदर में सब डूबना चाहते हैं,प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं,हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।।हैप्पी रोज डे
3. तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,तेरे होने का एहसास मेरी सांसे बयां कर जाती है,ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है,जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती है।।हैप्पी रोज डे4. गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है,जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,यूंही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है।।हैप्पी रोज डे
5. आपके होठों पर सदा खिलते गुलाब रहें,खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।।हैप्पी रोज डे6. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,क्या प्यारा सा उपहार दूं,कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।।हैप्पी रोज डे
7. प्यार के समुंदर में सब डूबना चाहते हैं,प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते हैं,हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।।हैप्पी रोज डे
