दिल्ली / 'तुम्हारा रेट क्या है?': दिल्ली में पब के बाहर पूर्वोत्तर राज्य की लड़कियों से कुछ पुरुष

Zoom News : Jul 22, 2021, 09:39 AM
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके में रात के समय सड़क पर नॉर्थ ईस्ट की कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और सेक्‍सुअल हेरेसमेंट का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़कियां कुछ लड़कों का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उन्हें झाड़ लगाती नजर आ रही हैं। आरोप है कि लड़कों के एक ग्रुप में इन लड़कियों से ‘एक रात का रेट’ पूछा जिससे आक्रोशित लड़कियों ने मनचलों को जमकर झाड़ा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दो लड़कियों ने पूरा आपबीती बताई।

लड़कियों ने आरोप लगाया कि जब वह पार्टी करके बाहर निकल रही थीं, तभी वहां मौजूद लड़कों के एक ग्रुप ने उनका ‘रेट’ पूछा। इसके बाद लड़कियां हंगामा करने लगीं, बवाल बढ़ता देख लड़के भागने लगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दो लड़कियों ने पूरा आपबीती बताई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्‍ली महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को नोटिस जारी किया है और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

आयोग के मुताबिक, देर रात दिल्‍ली के हौज खास इलाके से गुजर रहीं नॉर्थ ईस्‍ट की कुछ लड़कियों से लड़कों के एक ग्रुप ने सेक्‍सुअल एक्टिविटीज के लिए रेट पूछा, जिससे आक्रोशित लड़कियों ने उन लड़कों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर स्‍वत संज्ञान लेते हुए दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसे सख्‍ती से डील करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इस मामले पर कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है। लिहाजा महिला आयोग ने साउथ दिल्‍ली डीसीपी को नोटिस भेजकर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है।

स्‍वाति ने कहा, नॉर्थ ईस्टर्न लड़कियों के साथ हुई ये घटना की वीडियो जब मैनें देखी तो बहुत बुरा लगा और साथ ही गुस्सा भी आया। कैसे बदमाशों की दिल्ली में इतनी हिम्मत है कि किसी महिला से जाकर ऐसी घटिया बात कर सकें। यदि छेड़छाड़ के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाए गए तो ये काम करने वालों के हौसले कभी कम नहीं होंगे। हमने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है। मामले की जल्द से जल्द जांच हो और दोषियों को सजा मिले।’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER