Churu News / बच्चा पैदा नहीं होने पर साजिश रचकर पति ने भाई के हवाले कर दी बीवी, देवर ने किया भाभी से रेप

चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके के एक गांव में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है । यहां पति ने ही साजिश रचकर अपनी पत्नी की जिंदगी को नरक बना दिया । शादी के 9 साल बाद बच्चा नहीं हुआ तो पति ने साजिश रचकर अपनी बीवी को अपनी बुआ के बेटे मतलब अपने फुफेरे भाई के हवाले कर दिया ।

चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके के एक गांव में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है यहां पति ने ही साजिश रचकर अपनी पत्नी की जिंदगी को नरक बना दिया शादी के 9 साल बाद बच्चा नहीं हुआ तो पति ने साजिश रचकर अपनी बीवी को अपनी बुआ के बेटे मतलब अपने फुफेरे भाई के हवाले कर दिया  आरोपी देवर ने भाभी से ही रेप (Rape) कर डाला


आरोप है कि बच्चा पैदा करने के नाम पर देवर ने भाभी के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में आरोपी देवर, पति और ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया है भालेरी पुलिस ने पीड़िता का चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है पीड़िता के अनुसार, उनकी शादी साल 2011 में भादरा इलाके के एक गांव में हुई थी शादी के बाद जब बच्चा नहीं हुआ तो उन्‍हें दहेज के नाम पर परेशान किया जाने लगा उनसे 50 हजार रुपयों की मांग की गयी जो उसने अपने पिता से लाकर दे दिये, लेकिन इसके बाद उनकी मांग दिनोंदिन बढ़ती गयी