Lockdown / 3 मई के बाद लॉकडाउन खुलेगा या नहीं पर 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Live Hindustan : Apr 30, 2020, 09:16 AM
India Lockdown: कोरोना महामारी के चलते देश में 3 मई से लॉकडाउन है। पंजाब सरकार ने अपने यहां कर्फ्यू को दो सप्ताह तक आगे बढ़ा दिया है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान रोजाना सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों को चार घंटे की छूट दी जाएगी। बाकी राज्यों की जनता के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि 3 मई के बाद देश में लॉकडाउन पूरी तरह खत्म होगा या आगे बढ़ेगा?  इस सवाल का जवाब जल्द मिल जाएगा,  लेकिन मई में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें ईद, बुद्धपूर्णिमा, मजदूर दिवस जैसे अवकाश भी शामिल हैं। इन 13 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। हालांकि अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाएं मोबाइल फोन पर दे रखी हैं। आइए देखें मई 2020 में बैंक किस वजह से बंद रहेंगे..

तारीख राज्य/ शहर अवकाश का कारण
1 सभी राज्य महाराष्ट्र दिवस / मई दिवस (मजदूर दिवस)
3 सभी राज्य रविवार
7 बेलापुर, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना,

तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, कोची, इंफाल,

हैदराबाद, गुवाहटी, चेन्नई, बेंगलुरु

बुद्ध पूर्णिमा
8 काेलकाता रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
9 सभी राज्य दूूसरा शनिवार
10 सभी राज्य रविवार
17 सभी राज्य रविवार
21 जम्मू, श्रीनगर शब-ए-कादर
22 जम्मू, श्रीनगर जुम्मत-उल-विदा
23 सभी राज्य चौथा शनिवार
24 सभी राज्य रविवार
25 सभी राज्य रमज़ान ईद (ईद-उल-फ़ित्र) (शवल -1)
31 सभी राज्य रविवार

आरबीआई द्वारा जारी मई 2020 की बैंक हॉलीडे की लिस्ट  

बता दें कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में  3 मई तक लॉकडाउन है। सरकार ने शर्तों के साथ कुछ क्षेत्रों को बड़ी राहत दी है, लेकिन पूरे लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले। बता दें लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को पूरा हो रहा है। इसेखत्म करने या जारी रखने पर राज्यों की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाना है। इस बीच गृह मंत्रालय ने रियायतों केसंकेत दिए हैं। मंत्रालय की ओर से एक ट्वीट में बताया गया है कि 4 मई से कई जिलों को कुछ छूट मिलेंगी। नई गाइडलाइन एक-दो दिन में जारी होगी। रेड जोन में पाबंदियां जारी रह सकती हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER