Coronavirus / WHO ने कहा- दुनिया का हर 10वां व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

Vikrant Shekhawat : Oct 06, 2020, 10:58 AM
Coronavirus: कोविड-19 से इस समय लगभग पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन  द्वारा भी हर दिन चौंकाने वाले खुलासे किए जा रहे हैं। अब WHO द्वारा कहा गया है कि, कोविड-19 से वर्तमान गणना की तुलना में कहीं ज्यादा लोगों संक्रमित हो सकते हैं। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख डॉ। माइकल रेयान ने कहा कि उनके अनुमानों के मुताबिक दुनिया का हर 10वां व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। उन्होने कहा कि अभी तक जितने भी मामले सामने आए हैं, संक्रमितों की संख्या उससे तकरीबन 20 गुना अधिक है।

डॉ. रेयान ने ये दावा उस समय किया जब वे कोरोना महामारी पर गठित किए गए विश्व स्वास्थ्य संगठन के 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड को संबोधित कर रहे थे। गौर करने वाली बात यह है कि दुनिया की आबादी 7।6 अरब के करीब है ऐसे में डॉ रेयान के अनुमानों की माने तो अब तक दुनिया में 76 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि संक्रमितों का मौजूदा आंकड़ा 3।5 करोड़ है। बहुत से विशेषज्ञ भी डॉ रेयान के मूल्यांकन से सहमति रखते हैं। इन विशेषज्ञों का भी मानना है कि वास्तव में जितने मामलों को बताया जा रहा है उससे कहीं अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

डॉ. रेयान ने यह भी कहा कि साउथ-ईस्ट एशिया में कोरोना में मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जबकि यूरोप और पूर्वी भूमध्य-सागरीय इलाकों में कोरोना से ज्यादा मौतें हो रही हैं। वहीं अफ्रीका और पश्चिमी प्रांत में स्थिति थोड़ी बेहतर है। डॉ। रेयान द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि, चूंकि महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है इस कारण दुनिया अब पहले से ज्यादा संकट के दौर से गुजर रही है। उन्होने कहा कि सतर्कता बरतकर जरूर इस महामारी से जंग जीती जा सकती है। उन्होने जोर दिया कि लोगों को मास्क पहनना चाहिए और समाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि जिंदगियों को बचाया जा सके।

डब्ल्यूएचओ द्वारा जांच को तेजी से बढ़ाने की जरूरत भी बताई गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि लोगों को सही समय पर इलाज मिलना अत्यंत आवश्यक है तभी इस खतरनाक वायरस से निजात पाई जा सकती है।  वर्ल्डोमीटर के मुताबिक विश्व में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े तीन करोड़ से अधिक हो चुकी है जबकि मृतकों की संख्या 10 लाख से अधिक है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER