Cricket / क्या T20 WC स्क्वॉड का हिस्सा होंगे अश्विन? मांजरेकर ने किया एक्सप्लेन

Zoom News : Aug 05, 2022, 04:13 PM
Cricket | टी20 वर्ल्ड कप 2022 इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा? इसको लेकर तमाम बहस चल रही हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि क्या आर अश्विन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो अश्विन के अलावा युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई जैसे बढ़िया विकल्प मौजूद हैं।

मांजरेकर ने स्पोर्ट्स 18 के 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' शो पर कहा, 'उनका प्रतिद्वंद्वी अभी कौन है टीम में? मौजूदा समय में फॉर्म को देखते हुए युजवेंद्र चहल का सिलेक्शन पक्का लग रहा है। इसके बाद विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा हैं, जो कुछ गेंदबाजी कर लेते हैं। दीपक हुड्डा ने पिछले मैच में एक ओवर गेंदबाजी की थी और फिर आपके पास हैं कुलदीप यादव। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अश्विन का सिलेक्शन बहुत अच्छा मूव था।'

मांजरेकर ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में अश्विन ने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है। और इस तरह से उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ना शुरू किया। मुझे अश्विन पसंद आते हैं, जब वह चहल जैसे किसी गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करते हैं। अश्विन रन रोकने में माहिर हैं और चहल विकेट-टेकिंग गेंदबाज हैं। दोनों मिलकर टीम इंडिया के लिए बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।'

मांजरेकर का मानना है कि अब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी में वह बात नहीं रही। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह जोड़ी अब कभी टीम इंडिया के लिए खेल पाएगी। खासकर टी20 फॉर्मेट में दोनों स्पेशलिस्ट स्पिनरों को मौका मिलना मुश्किल है। या तो अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल दिखेंगे या फिर अश्विन और चहल। वनडे क्रिकेट में शायद कुलदीप और चहल साथ दिख जाएं लेकिन टी20 में मुझे ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER