IND vs ENG / इंग्लैंड में ऋषभ पंत रच देंगे इतिहास? खतरे में एमएस धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है और 20 जून से हेडिंग्ले में पहले टेस्ट की तैयारी में जुटी है। शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में कप्तानी करेंगे। विराट और रोहित की गैरहाजिरी में पंत पर जिम्मेदारी होगी। 222 रन बनाते ही पंत इंग्लैंड में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC) साइकिल की भी शुरुआत हो रही है। इस बार टीम इंडिया एक नई लय और नेतृत्व के साथ मैदान में उतरेगी, क्योंकि पहली बार टेस्ट में कप्तानी की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।

कोहली-रोहित की गैरमौजूदगी, युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी

इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में भारतीय टीम का पूरा दारोमदार युवा खिलाड़ियों पर होगा। शुभमन गिल को जहां कप्तानी में खुद को साबित करना है, वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी निगाहें टिकी होंगी। पंत के लिए यह सीरीज केवल टीम के लिए नहीं, बल्कि उनके करियर में एक ऐतिहासिक अध्याय जोड़ने का भी अवसर हो सकता है।

पंत के पास धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

ऋषभ पंत इस सीरीज में 222 रन और बना लेते हैं, तो वे इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड अभी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड में 23 पारियों में 778 रन बनाए थे। पंत अब तक 17 पारियों में ही 556 रन बना चुके हैं और सातवें पायदान पर हैं।

पंत के मौजूदा आंकड़ों और उनके आक्रामक खेल को देखते हुए यह मील का पत्थर ज्यादा दूर नहीं लगता।

इंग्लैंड में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज:

खिलाड़ी                      देश                            रनपारियां
एमएस धोनीभारत77823
रोड मार्शऑस्ट्रेलिया77335
जॉन वेटसाउथ अफ्रीका68427
इयान हिलीऑस्ट्रेलिया62424
जेफ डुजोनवेस्टइंडीज60420
फारूख इंजीनियरभारत56317
ऋषभ पंतभारत55617

टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल:

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून – हेडिंग्ले, लीड्स

  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघम

  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई – लॉर्ड्स, लंदन

  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त – केनिंग्टन ओवल, लंदन