Karwa Chauth 2022 / करवा चौथ का चांद दिखेगा मौसम की लुका-छिपी के बीच? जानें अपने शहर की टाइमिंग

Zoom News : Oct 13, 2022, 08:29 AM
Karwa Chauth 2022: पति की लंबी उम्र के लिए आज महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा है. अखंड सुहाग की कामना के लिए ये व्रत रखा जाता है. ऐसे में इस बार भी व्रत रख रही सभी सुहागिन महिलाओं की मनोकामनाएं भी जरूर पूरी होगी, लेकिन इन सब के बीच इस दिन व्रत रखी सुहागिनों के साथ-साथ सबको एक चीज का इंतजार रहता है तो वो है चांद के दीदार का.

चांद का दीदार

पूरा दिन भूख और प्यास के बाद बहुत सी महिलाओं की नजर बार-बार आसमान की और जाती है कि कब चांद निकलेगा. करवा चौथ का व्रत चांद को देखने के बाद ही पूरा होता है. इसलिए इस खास और शुभ दिन पर चांद के निकलने का सबसे ज्यादा इंतजार महिलाओं को होता है. हर शहर में चांद दिखने का समय (Moon rise timings) अलग-अलग होता है. ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली, वाराणसी, नोएडा और मुंबई समेत देशभर के कई शहरों में चांद निकलने का सही समय.

करवा चौथ पर दिल्ली में चांद की टाइमिंग

स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत के मुताबिक का दिल्ली में आज आसमान ज्यादातर साफ रहेगा. इसके अलावा दिल्ली में चांद शाम 08:09 मिनट पर निकलने वाला है. अगर आप तब चांद ठीक से नहीं देख पाए तो भी परेशान होने कि कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि चांद 8:25 से लेकर 8:30 के आस पास भी आसमान में खिलता नजर आ जाएगा.

चंडीगढ़ में करवाचौथ पर मौसम रहेगा मेहरबान

मौसम विभाग ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं की टेंशन को कम करते हुए यह बताया कि आज गुरुवार को करवाचौथ वाले दिन मौसम साफ रहेगा.ऐसे में उस रात चंडीगढ़ में चांद साढ़े 8 व पौने नौ बजे के करीब निकलेगा.

देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय

  • दिल्ली-    08 बजकर 09 मिनट पर
  • पटना-    07 बजकर 44 मिनट पर
  • मुंबई-     08 बजकर 48 मिनट पर
  • जयपुर-   08 बजकर 18 मिनट पर
  • कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
  • लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर
  • प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
  • नोएडा-   08 बजकर 08 मिनट पर
  • गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
  • देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर
  • कोलकाता-07 बजकर 37 मिनट पर
  • शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर
  • लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
  • गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर
  • अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर
  • गुवाहाटी - 07 बजकर 11 मिनट पर
  • बेंगलुरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
  • जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
करवा चौथ पर दिल्ली और एनसीआर में खासकर गुरुग्राम,नोएडा और गाजियाबाद में करीब शाम 08 बजकर 09 मिनट से 08 बजकर 30 मिनट के बीच चांद के दर्शन होंगे.

करवा चौथ पर सर्वार्थसिद्ध योग बन रहा है. ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ माना जाता है. सर्वार्थसिद्धि योग से ही करवा चौथ की शुरुआत हुई है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER