स्पोर्ट्स / विंडीज 7 मैच खेल कर चैम्पियन बना था, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड को 740+ मैच लगे

Dainik Bhaskar : Jul 13, 2019, 11:46 AM
खेल डेस्क. वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इन दोनों में से कोई टीम टूर्नामेंट की चैम्पियन बनेगी। दोनों को वर्ल्ड कप जीतने के लिए 740+ मैच खेलने पड़े। वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो उसने पहला वर्ल्ड कप सिर्फ 7 वनडे खेलकर ही जीत लिया था। इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है। फिर भी टीम अब तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सकी है। पहला वनडे इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1971 में खेला गया था। तब से अब तक इंग्लैंड ने 742 वनडे खेले हैं। जबकि न्यूजीलैंड ने 767 वनडे खेले हैं।

1975 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सबसे अनुभवी थे

1975 वर्ल्ड कप शुरू होने के पहले वेस्टइंडीज ने सिर्फ 2 वनडे खेले थे। जबकि इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 15 मैच खेले थे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 7-7, पाकिस्तान तीन और टीम इंडिया दो मैच खेल चुकी थी। वेस्टइंडीज ने 1975 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया और सभी 5 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका ने 1975 वर्ल्ड कप से वनडे की शुरुआत की थी।अब तक हुए 11 वर्ल्ड कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है। भारत और वेस्टइंडीज ने दो-दो जबकि पाक और श्रीलंका ने एकएक बार फाइनल जीता है। इंग्लैंड सबसे ज्यादा तीन बार टूर्नामेंट का रनरअप रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 573 वनडे मैच जीते हैं, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज है

ओवरऑल वनडे की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 573 मैच जीते हैं। टीम इंडिया 507 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर हैं। कोई अन्य टीम 500 का आंकड़ा नहीं छू सकी है। पाक 484 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड (374) 7वें और न्यूजीलैंड (348) आठवें नंबर पर है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 69 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड (54) दूसरे और टीम इंडिया (53) तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 48 जीत के साथ चौथे नंबर पर है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER