IND vs WI: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और हर टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन यशस्वी जायसवाल ने एक यादगार शतक जड़ दिया और अपनी इस शानदार पारी के दौरान जायसवाल ने एक ऐसा कमाल दोहराया है, जो 7 साल पहले पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने किया था। शुक्रवार, 10 अक्टूबर से भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जमाया, और यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका दूसरा शतक था। इससे पहले 2023 में अपने डेब्यू टेस्ट में भी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। मगर इस बार का शतक विराट कोहली के साथ उसकी खास समानता के कारण चर्चा में है।
कोहली ने जो 7 साल पहले किया…
जायसवाल सिर्फ शतक बनाकर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने इसे। एक बड़ी पारी में तब्दील करते हुए अपने करियर में पांचवीं बार 150 का आंकड़ा पार किया। जैसे ही जायसवाल ने जेटली स्टेडियम में 150 रन पूरे किए, उन्होंने विराट कोहली जैसा कमाल दोहरा दिया। विराट कोहली उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जिन्होंने दो बार टेस्ट मैच के पहले दिन ही 150 रन से ज्यादा का स्कोर किया है। कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के पहले दिन 151 रन बनाए थे। इसके बाद 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में। भी कोहली पहले दिन 156 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
…अब यशस्वी ने उसे दोहराया
कोहली की तरह ही जायसवाल ने भी अपने छोटे से टेस्ट करियर में ही दो बार किसी टेस्ट मैच के पहले दिन ही 150 से ज्यादा का स्कोर बना लिया। मगर कोहली के साथ इसकी सबसे बड़ी समानता ये है कि जायसवाल ने भी उन्हीं दोनों वेन्यू (विशाखापट्टनम और दिल्ली) में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली की तरह ही जायसवाल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट (2024) के पहले दिन 179 रन बनाए थे। वहीं अब दिल्ली टेस्ट के पहले दिन भी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली भी अपनी दोनों पारियों में नाबाद लौटे थे और इसी तरह जायसवाल भी दोनों बार पहले दिन नॉट आउट रहे।