दिल्ली / यूट्यूबर ने अपने पालतू कुत्ते को हाइड्रोजन गुब्बारे के ज़रिए हवा में उड़ाया, हुआ अरेस्ट

Zoom News : May 27, 2021, 02:09 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में गुब्बारे के सहारे कुत्ते को आसमान में उड़ाने के आरोप में यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस ने आरोपी गौरव जॉन को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गौरव ने अपने पालतू कुत्ते 'डॉलर' को हवा में उड़ने वाले गुब्बारे से बांध दिया और उसे हवा में उड़ाने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद यूट्यूबर की शिकायत मालवीय नगर थाने में की गई थी।

यूट्यूबर गौरव जॉन ने गैस वाले गुब्बारे में अपने पालतू कुत्ते को बांधकर उड़ाने वाला वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाला जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही PFA संस्था ने आरोपी गौरव पर पशु क्रूरता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया। गौरव और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर थाना क्षेत्र से यूट्यूबर गौरव को इस घटना के लिए गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद यूट्यूबर गौरव ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा लिया है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER